कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी
Uttarakhand News:- कलियर(Kaliyar) थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति(divorced husband) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दे कि उसने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की महिला के अश्लील फोटो(obscene photo) सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी हैं, जिससे उसकी बदनामी हो रही है और समाज में उसका जीना कठिन हो गया है।
जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2020 को रुड़की(Roorkee) निवासी एक युवक से हुई थी, लेकिन 10 अप्रैल 2021 को पति ने उसे तलाक दे दिया। ऐसे में तलाक के बाद से वो अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। जानकारी के मुताबिक युवती ने पति के परिवार से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। ऐसे में अब उसने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।वहीं एसओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।