ऋषिकेश के ओल्ड रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन संख्या 0488 बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर D3 कोच में एक अज्ञात महिला का शव मिला है।
ऋषिकेश: धर्मनगरी ऋषिकेश के ओल्ड रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। महिला का शव मिलने से रेलेवे विभाग में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल ऋषिकेश के ओल्ड रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन संख्या 0488 बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर D3 कोच में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। बताया जा रहा है कि घटना का पता तब चल सका जब ट्रेन की सफाई होने जा रही थी। जैसे ही सफाई कर्मियों ने शव को देखा तो रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने अज्ञात महिला का पंचनामा भरकर शव शिनाख्त हेतु एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवा दिया गया। साथ ही महिला की शिनाख्त करने की लोगों से मदद की अपील की है। पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष है और रंग सांवला है, कद करीब 5 फीट है।