उत्तराखंड में होली के दिन पहाड़ की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली जिसके बाद से राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
उत्तराखंड में होली के दिन पहाड़ की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश (Rainfall) और ओलावृष्टि देखने को मिली जिसके बाद से राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस कड़ी में मौसम विभाग (weather department) ने पूर्वानुमान जरी करते हुए बताया कि प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा । राज्य के 8 जनपदों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आपको बता दे कि बीते दिन मसूरी में जमकर ओलावृष्टि हुई। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित समुद्र सतह से ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के बाद एक बार राज्य के लोगों को हल्की ठीठुरन का एहसास हुआ।
मौसम विभाग द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 8 जनपदों उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, नैनीताल , अल्मोड़ा ,चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।लेकिन इसके साथ ही मार्च के दूसरे हफ्ते में प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की भी संमभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जरी कीया है। बार बार हो रहे मौसम बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राज्य के लोगों को मार्च महीने मे ही मई जैसी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वेगयानिक आरके सिंह ने बताया कि बीते 6 वर्षों में इस वर्ष मार्च का महिना सबसे अधिक गम रहा।