हल्द्वानी में होग 4 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट बाहरी राज्यों के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग

शहर में 4 दिवसीय उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

हल्द्वानी में होग  4 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट बाहरी राज्यों के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग
JJN News Adverties

Haldwani News:- शहर में 4 दिवसीय उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट(Uttarakhand Open Badminton Tournament ) का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाडी(Former state level badminton player) उत्तराखंड  सदस्य जिला योजना कार्य समिति तन्मय रावत ने बताया की 4 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट जो की दमुवाढूंगा स्थित हल्दीखाल में खेला जायेगा।  जिसमें  हरिद्वार(Haridwar), देहरादून(Dehradun), श्रीनगर(Srinagar), अल्मोड़ा(Almora), बागेश्वर(Bageshwar), रुद्रपुर(Rudrpur), काशीपुर(kashipur), जसपुर(Jaspur), खटीमा(Khatima) समेत आस पास के राज्यों से 8 साल की आयु से 17 साल तक की आयु के बालक /बालिका  प्रतिभाग करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties