रामनगर में कुलपति के खिलाफ भड़का गुस्सा किया पुतला दहन !

रामनगर में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर ABVP के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और कुलपति और कुल सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया,

रामनगर में कुलपति के खिलाफ भड़का गुस्सा किया पुतला दहन !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में गुरुवार को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और कुलपति और कुल सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया, इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म का विलंब शुल्क दुगना करने के खिलाफ पूर्व में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में धरना दिया गया था उनका आरोप है कि इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा प्रवेश फार्म की बड़ी हुई फीस को पहले की तरह निर्धारित करने का आश्वासन दिया गया था उन्होंने आरोप लगाकर बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज तक इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया जिस कारण कई छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर दराज से जहां एक और छात्र छात्राएं आते हैं तुम्हें कई विद्यार्थी गरीब भी हैं ऐसे में इस प्रकार का शुल्क लिया जाना अच्छा छात्रों के लिए न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि अगर इस बड़े हुए शुल्कों को रद्द कर जल्द पहले की तरह फीस निर्धारित नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties