बिंदुखत्ता के गोकुलधाम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक अचानक घर में घुसा और पूजा कर रही महिला पर फावड़े से हमला कर दिया।
लालकुआं न्यूज़ (Lalkuan News) - बिंदुखत्ता के गोकुलधाम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक अचानक घर में घुसा और पूजा कर रही महिला पर फावड़े से हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण तुरंत जुटे और साहस दिखाते हुए हमलावर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार गोकुलधाम कॉलोनी (Gokuldham Colony) निवासी कमला जीना अपने घर में पूजा कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात युवक छत के रास्ते उनके घर में घुस आया और फावड़े से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं।
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुँचे और समझदारी दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए हल्द्वानी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है