कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग मंडल में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी के नेतृत्व में नैनीताल उधम सिंह नगर से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार कार्यालय का शुभारंभ किया
Nainital News:- कालाढूंगी विधानसभा(Kaladhungi Assembly) के कोटाबाग मंडल(Kotabagh Mandal) के भाजपा कार्यकर्ताओं(BJP workers) ने सांसद प्रतिनिधि(MP representative) भगवान तिवारी के नेतृत्व में नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद प्रत्याशी(Nainital Udham Singh Nagar MP Candidate) अजय भट्ट के प्रचार कार्यालय का कोटाबाग मुख्य बाजार में पूजा पाठ रिबन काट मिष्ठान वितरण कर कार्यालय(Office) का शुभारंभ किया ।
वहीं कोटाबाग मंडल की सभी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं सभी ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट(BJP candidate Ajay Bhatt) को अधिक से अधिक मतों से जीताने की जनता से अपील(appeal to the public) की।