नामी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला धमकी भरा मेल

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में रहने वाले देश के नामी यू-ट्यूबर एवं व्लॉगर सौरभ जोशी  को अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी दी गई है।

नामी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला धमकी भरा मेल
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी (olivia colony) में रहने वाले देश के नामी यू-ट्यूबर एवं व्लॉगर सौरभ जोशी (YouTuber and vlogger Saurabh Joshi) को अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है जानकारी के मुताबिक, सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 सितंबर को उन्हें जीमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ से जुड़ा बताया और गैंग के सरगना को ‘छोटा डॉन’ नाम से मशहूर बताया, जो दिल्ली में सक्रिय है। आरोप है कि मेल में सौरभ जोशी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही, रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties