उत्तराखण्ड की सरोवर नागरी नैनीताल के बोट हाउस क्लब के सामने गार्डन में लगे फलदार वृक्ष में अचानक आग लगने से पेड़ पूरी तरह से जल गया। आपको बता दे कि दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया है ।
Uttarakhand News:- उत्तराखण्ड(Uttarakhand) की सरोवर नागरी नैनीताल(Nainital) के बोट हाउस क्लब के सामने गार्डन में लगे फलदार वृक्ष में अचानक आग लगने से पेड़ पूरी तरह से जल गया। आपको बता दे कि दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया है । वहीं मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल में मल्लीताल स्थित बोट हाउस(Boat House at Mallital) क्लब के सामने पालिका के गार्डन में खुमानी का पेड़(apricot tree) लगा है। इस फलदार पेड़ के सामने से बिजली के तार गुजरते हैं। सूत्रों के अनुसार तार से निकली एक चिंगारी ने पेड़ में आग लगा दी। और देखते ही देखते पेड़ धूं धूं कर जल गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काफी हद तक काबू पाया। साथ ही नैनीझील से लगे पार्क की सुंदरता बढ़ाते ताड और खुमानी समेत कई अन्य पेड़ पुराने समय से पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं। यहां के लोगों ने इन्हें संरक्षित रखा है। ऐसे में विद्युत विभाग(electricity department) ने ऐसे पेड़ों से अपनी विद्युत लाइन को दूर कर देना चाहिए।