मालधनचौड़ की बेटी श्रेष्ठा कुमारी ने “स्वर्ण शलाका ” व “स्वर्ण पदक ” जीत कर बढ़ाया नैनीताल व उत्तराखण्ड सहित आर्य जगत का मान सम्मान।
HALDWANI NEWS-: गत माह मार्च में हुए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली (Central Sanskrit University New Delhi) द्वारा 61वीं “अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा” (All India Classical Competition) का भव्य आयोजन दि० 18.3-2024 से दि० 21-03-2024 तक अयोध्या (Ayodhya) में किया गया। जिसमें “श्रीमद्दयानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय (Shrimaddayanand Kanya Gurukul Mahavidyalaya) चोटीपुरा जनपद अमरोहा (Amroha) उत्तरप्रदेश की 11 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें छात्राओं ने 2 स्वर्ण शलाका, एवं 4 स्वर्ण पदक सहित अन्य पुरस्कार प्राप्त किये (कुल 9 पदक प्राप्त किये)
श्रेष्ठण कुमारी श्रीमद्द्यानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में शास्त्री द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत् है, ने ” अर्थशास्त्र शलाका” प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर “स्वर्ण शलाका एवं स्वर्ण पदक ” प्राप्त कर दो प्रदेशों – उत्तर प्रदेश (UP) व उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सहित गुरुकुल का मान सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर गुरुकुल के संस्थापक डॉ. सुमेधा
(Dr. Sumedha) आचार्या जी एवं समस्त अध्यापिकाओं ने श्रेष्ठा कुमारी सहित समस्त 11 छात्राओं की मेहनत व परिश्रम की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की हो। बतातें चलें कि श्रेष्ठा कुमारी ने गत वर्ष “लघुसिद्धान्त कण्ठस्थीकरण ”
(“Memorization of short theory”) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इनकी माता श्रीमती सुनीता देवी गृहणी एवं पिता डॉ० नवीन चन्द्र रा०उ०मा०वि० में अध्यापक हैं एवं भाई सुधांशु शास्त्री एवं सिद्धान्त विद्यालंकार भी गुरुकुल पौधा देहरादून के मेधावी छात्रों में रहे हैं।