हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में सर्वर डाउन होने से यात्री और परिचालक पिछले 3 दिनों से दुखी है। यहाँ सर्वर डाउन होने का खामियाजा यात्रियों और परिचालकों दोनों को भुगतना पड़ा रहा है
Haldwani News: हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन(haldwani roadways bus station) में सर्वर डाउन होने से ना सिर्फ यात्री परेशान है. बल्कि परिचालक(conductor) भी पिछले 3 दिनों से दुखी है। यहाँ सर्वर डाउन(server down) होने का खामियाजा यात्रियों और परिचालकों दोनों को भुगतना पड़ा रहा है। रोडवेज(roadways) का सर्वर पिछले 3 दिनों से डाउन है। लिहाजा ई-टिकट(e-ticket) मशीन बंद पड़ी है और परिचालकों को टिकट काटने में भारी परेशानी हो रही है।
उत्तराखंड रोडवेज(uttarakhand roadways) यात्रियों की परेशानी को लेकर हर वक्त सुर्खियों में रहती है। अब एक बार फिर रोडवेज टिकट मशीन की खराबी के चलते यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। परिचालकों को मैन्युअल टिकट(mannual ticket) काटने पड़े। जिसको लेकर परिचालकों का कहना है कि पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड रोडवेज की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले महीने वेबसाइट(website) बंद रही तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जब वेबसाइट शुरू की गई तो बसों की टाइमिंग(bus timing) गलत चढ़ा दी गई। जिसकी वजह से यात्री अभी भी रिफंड के लिए चक्कर काट रहे हैं। टिकट मशीन में गड़बड़ी होने से बसों को रूट पर जाने में भी अधिक समय लग रहा है। बताया जा रहा है की उत्तराखंड रोडवेज में नई मशीनें मंगवाई गई है और मार्च के आखिरी हफ्ते से परेशानी शुरू हो गई। शुरू में जब मामला उठा तो कुछ मशीनें ही खराब होने की बात कही गई थी। लेकिन अब ये परेशानी बढ़ती जा रही है।