हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट में चलने वाली इंटरसिटी बसों में अब नहीं चलेगी परिचालक की मनमानी, बस यूनियन ने लिया ये फैसला 

हल्द्वानी और रुद्रपुर के रूट में चलने वाली इंटरसिटी बसों में यात्रियों से किराये के नाम पर हो रही वसूली के मामले का बस यूनियन ने संज्ञान लिया है।

हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट में चलने वाली इंटरसिटी बसों में अब नहीं चलेगी परिचालक की मनमानी, बस यूनियन ने लिया ये फैसला 
JJN News Adverties

हल्द्वानी और रुद्रपुर के रूट में चलने वाली इंटरसिटी बसों में यात्रियों से किराये के नाम पर हो रही वसूली के मामले का बस यूनियन ने संज्ञान लिया है। यूनियन ने हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट पर किराया 10 रुपये कम करने का फैसला लिया है। अब इस रूट पर यात्रा करने वालों को 40 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। पहले परिचालक 50 रुपये किराया वसूल रहे थे। 

बस यूनियन ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नुकसान को देखते हुए हल्द्वानी से रुद्रपुर रूट पर किराया 35 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया था। लेकिन बसों के परिचालक इससे भी ऊपर 50 रुपये किराया वसूल रहे थे। जबकि उत्तराखंड रोडवेज का किराया 45 रुपये के आसपास है। इस मार्ग पर रोजाना एक हजार से ज्यादा यात्री बसों में सफर करते हैं।

बीते काफी दिनों से इस रूट पर यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थीं। यात्रियों से मनमानी वसूली पर इंटरसिटी बस यूनियन और परिवहन विभाग आंखें मूंदे बैठे थे। ‘हिन्दुस्तान’ ने इस पूरे मामले की पड़ताल कर बीती 19 फरवरी के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। मामला उजागर होने के बाद बस यूनियन के पदाधिकारी हरकत में आए और गुरुवार से बस किराये को 40 रुपये कर दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties