Latest Uttarakhand News: नए साल के जश्न के लिए नैनीताल पहुंचे सैलानी,इस तरह होगा नए साल का स्वागत !

नव वर्ष का इंतज़ार सभी को है। वही 31 दिसंबर से एक दिन पहले ही नैनीताल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। शहर के अधिकतर होटल और पार्किंग स्थल पेहले से पैक होने लगे थे।

Latest Uttarakhand News: नए साल के जश्न के लिए नैनीताल पहुंचे सैलानी,इस तरह होगा नए साल का स्वागत !
JJN News Adverties

Nainital News: नव वर्ष(new year) का इंतज़ार सभी को है। वही 31 दिसंबर से एक दिन पहले ही नैनीताल(nainital) में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। शहर के अधिकतर होटल और पार्किंग स्थल पेहले से पैक होने लगे थे। शनिवार की रात थर्टी फर्स्ट के जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत यहां मालरोड(mall road) समेत कई होटल गीत संगीत के स्वरों से गुंजायमान होंगे। होटलों में मनोरंजक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसे लेकर पर्यटकों का शुक्रवार से ही नैनीताल पहुंचना शुरू हो गया है ।

पर्यटकों(tourist) की भीड़ उमड़ने से फ्लैट मैदान की पार्किंग वाहनों से शुक्रवार को ही पैक हो चली है। बता दे नववर्ष को लेकर करीब 80 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल हो चुकी है। अभी पर्यटकों की आवाजाही लगी हुई है। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से पयर्टन कारोबारियों में खासा उत्साह है। होटल कारोबारी बैंड की धुन से सैलानियों का स्वागत करने की तैयारी कर चुके हैं। होटलों के पैकेज में विभिन्न प्रकार के कुमाऊंनी व्यंजनों(kumauni dishes) परोसे जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties