नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29 जुआरी गिरफ्तार..डेढ़ लाख से अधिक नगदी बरामद !

च्च अधिकारियों के आदेशों के क्रम में शनिवार देर रात कोतवाल सुशील कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ रामनगर और आसपास के इलाकों में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की |

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29 जुआरी गिरफ्तार..डेढ़ लाख से अधिक नगदी बरामद !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) को आगामी दीपावली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और अवैध रूप से चल रहे जुओं के ठिकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे |बता दें उच्च अधिकारियों के आदेशों के क्रम में शनिवार देर रात कोतवाल सुशील कुमार (Police Inspector Sushil Kumar) ने पुलिस कर्मियों के साथ रामनगर और आसपास के इलाकों में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की | इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 29 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख सत्तावन हजार की नगदी बरामद करने के साथ ही मौके पर ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं | उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है | साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली में अराजकता करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी | उन्होंने सभी से दीपावली को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा की जुए के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties