नैनीताल के बेतालघाट में बड़ा सड़क हादसा_ दो की मौत 13 घायल

 नैनीताल जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. चार दिन पहले ओखलकांडा में पिकअप वाहन के गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे

नैनीताल के बेतालघाट में बड़ा सड़क हादसा_ दो की मौत 13 घायल
JJN News Adverties

Nainital News:-  नैनीताल(Nainital) जिले में सड़क हादसे(road accidents) रुकने का नाम नहीं ले रहे. चार दिन पहले ओखलकांडा(okhalkanda) में पिकअप वाहन के गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. रविवार देर रात करीब 1:00 बजे एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है घटना बेतालघाट(Betalghat) थाना क्षेत्र का है जहां रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग(Ratighat-Betalghat Motorway) पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में वाहन में सवार 2 लोगों की मौत हो गई।कल रात्रि 1:00 बजे लगभग बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि बेतालघाट क्षेत्र में लगे मेले से घर वापस लौट रहे पिकअप जो कि बेतालघाट से 3 किलोमीटर खैरना(Khairna) की तरफ हरचानोली(Harchanoli) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद(Police Station Chief Anish Ahmed) मय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जिसमें 02 की मृत्यु एवम 04 रेफर एवम 09 घायल हुए है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties