CRPF कैम्प में जवान ने खुद को रायफल से गोली मार की खुदकुशी

काठगोदाम में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) कैंप के अंदर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मरकर खुदखुशी करली बताया जा रहा है की उसने  अपनी सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली

 CRPF कैम्प में जवान ने खुद को रायफल से गोली मार की खुदकुशी
JJN News Adverties

दुखद खबर जहा काठगोदाम में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) कैंप के अंदर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मरकर खुदखुशी करली बताया जा रहा है की उसने  अपनी सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । खबर मिलने के बाद कैंप में हड़कंप मच गया सभी ऑफिसर मौके पर पहुंचे , लेकिन जब तक जवान की मौत हो चुकी थी घटनास्थल पर पहुंचे थाना काठगोदाम पुलिस ने जवान के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार वह मूल रूप से नालापानी देहरादून में रहता था और हाल ही में सीआरपीएफ कैंप खाटू धाम में हेड कांस्टेबल था जिसका नाम  श्रीकांत पांडे और वो सेतांलिस साल का बताया जा रहा है  गुरुवार सुबह 10:00 बजे मीटिंग गेट पर ड्यूटी कर रहे थे मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तनाव के चलते उन्नति सरकारी रायपुर से अपनी गर्दन में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
काठगोदाम थाने के एस ओ प्रमोद पाठक ने बताया कि अभी तक तनाव की बात सामने आई है पुलिस कैम्प के अन्य जवानों से जानकारी इकट्ठा कर रही है अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties