नैनीताल..शिक्षिका का ये कैसा खौफ,डर से 173 बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल,और फिर??

नैनीताल के बेतालघाट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक शिक्षिका पर बच्चों के माता-पिता ने संगीन आरोप हैं की शिक्षिका का खौफ ऐसा कि मंगलवार और सोमवार को 173 बच्चे स्कूल हीं गए।

नैनीताल..शिक्षिका का ये कैसा खौफ,डर से 173 बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल,और फिर??
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल(Nainital) के बेतालघाट(Betalghat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक शिक्षिका पर बच्चों के माता-पिता ने संगीन आरोप हैं की शिक्षिका का खौफ ऐसा कि मंगलवार और सोमवार को 173 बच्चे स्कूल हीं गए। और अब ये शिक्षिका क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज भतरौजखान(Government Inter College Bhatraujkhan) में विवादित शिक्षिका को बीईओ हवलदार प्रसाद ने बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। और अब शिक्षिका को बीईओ कार्यालय(BEO office) में अटैच करने की कार्रवाई के बाद बुधवार से स्कूली बच्चे विद्यालय में आना शुरू करेंगे।तो वही पूरे मामले मे मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका के प्रताड़ित किए जाने से परेशान 173 बच्चे सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं पहुंचे थे। जिसमे बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षिका पर बच्चों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने और कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया था। साथ ही 15 बच्चों ने विद्यालय से नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र भेजा था। और शिक्षिका पर कार्रवाई ना किए जाने से अभिभावकों और व्यापारियों में शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी थी। ऐसे में स्कूली बच्चों की प्रभावित होती पढ़ाई को देखते हुए बीईओ ने शिक्षिका को बीईओ कार्यालय मं  अटैच कर दिया है। जिसके बाद शिक्षिका के अटैच होने के बाद अभिभावकों ने आज से बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties