कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारिका प्रसाद ने अवगत कराया है कि दिनांक 03 नवम्बर, 2025 से 09 नवम्बर, 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन कोषागार हल्द्वानी में कराया जा रहा है।
हल्द्वानी :- कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारिका प्रसाद (Treasurer Haldwani Dwarika Prasad) ने अवगत कराया है कि दिनांक 03 नवम्बर, 2025 से 09 नवम्बर, 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविर (Pension Awareness Camp) का आयोजन कोषागार हल्द्वानी में कराया जा रहा है। जिसमें पेंशनरों को आनलाईन जीवित प्रमाण पत्र जमा किये जाने, पेंशनरों को मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र जमा करने तथा एसजीएचएस गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं पेंशनरों को साईबर धोखाधड़ी से बचाव सम्बन्धी जानकारी, पेंशनरों को आयकर सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया जाना और पेंशन स्वीकृति,पारिवारिक पेंशन सम्बन्धी समस्त जानकारी शिविर में दी जायेंगी।
उन्होंने समस्त पेंशनरों से अपील की है कि वह दिनांक 03 नवम्बर, 2025 से 9 नवंबर 2025 तक कार्य दिवस पर अपराह्न 02 बजे से कोषागार हल्द्वानी में पेंशन जागरूकता शिविर में दी जाने वाली जानकारियां प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने का कष्ट करें।