गुरुवार को लखनपुर स्थित शहीद पार्क में मोहल्ला पंपापुरी के कुछ लोगों ने इलाके के सभासद और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना देने के साथ ही जिलाधिकारी से न्याय की बहार लगाई है|
RAMNAGAR NEWS-: गुरुवार को लखनपुर स्थित शहीद पार्क (Shaheed Park) में मोहल्ला पंपापुरी के कुछ लोगों ने इलाके के सभासद और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना देने के साथ ही जिलाधिकारी से न्याय की बहार लगाई है| आपको बता दे इस इलाके में रहने वाले संजय शर्मा का आरोप है कि उनके द्वारा इस क्षेत्र मे कुछ सालो पहले एक प्लॉट खरीदा गया था उनका आरोप है कि इलाके के सभासद नवीन सुनेजा और मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों की मिली भगत और वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनके प्लॉट में पिलर और तद्भव को तोड़ दिया गया जबकि उनके प्लॉट के साथ कुछ और भी प्लॉट मौके पर थे जिन्हें सभासद द्वारा बचाया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई|
उनका आरोप है कि जब उनके प्लॉट तोड़ा गया तो बाकि लोगों के प्लॉट किस कारण छोड़े गए इसके साथ ही उनका ये भी आरोप है कि उनके घर के सामने सरकारी रास्ता है जो नगर पालिका द्वारा बनाया गया था लेकिन वहां पर गेट लगाकर किस रास्ते को बंद करने की कोशिश की जा रही है साथ ही वहां जाल लगाकर यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए ये रास्ता बंद कर दिया गया है उन्होंने कहा कि आज वो अपने परिवार और इलाके के कुछ लोगों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं यदि इसके बाद भी इस मामले में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वो आमरण करेंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।