हल्द्वानी शहर में भाभी को मार कर गधेरे में फेंकने के आरोपी देवर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है
हल्द्वानी शहर में भाभी को मार कर गधेरे में फेंकने के आरोपी देवर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजस्व क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस को शीला देवी के देवर बबलू की भूमिका संदिग्ध लगी। उसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने मामले पर से पर्दा उठा दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी अपनी भाभी से अवैध संबंध थे। इस दौरान उसकी भाभी गर्भवती हो गयी। वह गर्भ गिराने से इनकार करने लगी और उस पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी।
इसके लिए वह तैयार नहीं था। इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक उसने घटना वाले दिन 29 सितम्बर को मृतका को पिथौरागढ़ बुलाया और वापस गांव लौटते वक्त गुरना मंदिर के पास गहरी खाई में धक्का मार कर फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर एसडीआरएफ की मदद से खोजबीन की गयी। मौके से दुपट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी बबलू निवासी डूमरी, हाल निवासी चंद्रभागा पुल ऐंचोली, पिथौरागढ़ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।