वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इनामी और वारंटी अभियुक्त के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए थाना और चौकी प्रभारियो को अपने क्षेत्र के इनामी और वारंटी अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital ) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(Senior Superintendent of Police) ने नैनीताल जिले में इनामी और वारंटी अभियुक्त के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियो को अपने क्षेत्र के इनामी और वारंटी अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।आपको बात दें इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक लालकुआ(Lalakua) डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज थाना क्षेत्र से न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया | बता दें पुलिस ने जीवन चन्द्र निवासी तुलाराम लालकुआं ,सुरेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम कोटकुआं खटीला अल्मोड़ा , मोहित कुमार निवासी हिम्मतपुर ,फत्ताबंगर लालकुआं ,उज्जवल आर्या निवासी हिम्मतपुर सुनालपुर, लालकुआं और इन्दर सिंह बोरा निवासी भगवती मन्दिर इन्द्रानगर द्वितीय ,लालकुआं को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश करने की कार्रवाई की जाएगी |