रामनगर..मुर्गा मार्केट में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध कारोबार पर लगा शिकंजा !!

रामनगर में मुर्गा मार्केट में मिल रही गंदगी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को SDM प्रमोद कुमार ने अचानक छापा मार करवाई की जिसके बाद कई दुकान स्वामी अपनी दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गए।

रामनगर..मुर्गा मार्केट में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध कारोबार पर लगा शिकंजा !!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में स्थित मुर्गा मार्केट में मिल रही गंदगी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने अचानक इस मार्केट में छापा मार करवाई की जिसके बाद कई दुकान स्वामी अपनी दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने मौके पर नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव सिंह को भी मौके पर बुलाया।

बता दें कार्रवाई के दौरान जब एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे तो गंदगी के कारण आ रही दुर्गंध से वो भी चौंक गए और उन्होंने तत्काल गंदगी को लेकर दुकानदारों को फटकार लगाने के साथ ही नगर पालिका प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका में कई दुकानदारों का चालान कर करीब 5000 रूपए का जुर्माना भी वसूला, इसके साथ ही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे गए लोहे और प्लास्टिक की क्रेटो को भी जप्त करने की कार्रवाई करते हुए मौके पर कीटनाशक दवा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी पालिका प्रशासन द्वारा किया गया। इस दौरान मौके पर कई लोगों द्वारा नगर के कई इलाकों में अवैध रूप से मुर्गे की दुकान संचालित होने की शिकायत की गई जिस पर एसडीएम ने कहा कि जो भी इस प्रकार की दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है वहां का निरीक्षण कर इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बता दें प्रशासन की कार्रवाई से इस इलाके में हड़कंप मच गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties