रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar) कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला(Deadly attack_ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । आपको बता दे की आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति द्वारा एक युवक पर प्राणघातक हमला कर उसके सिर पर धारदार हथियार और लोहे की राड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था, मामले में जहां एक और घायल को परिजनों द्वारा उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल(government hospital) में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया , इस दौरान घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि मोहल्ला मोती महल निवासी पवन सती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ,उसी के मोहल्ले में रहने वाले राम सिंह रावत का उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद राम सिंह ने पवन सती के सिर पर लोहे की रोड से प्राण घातक हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज(case filed) कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट(Court) में पेश करने की कार्रवाई की गई है।