हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर अब व्यापारी भी अक्रोशित हो चुके हैं और ऐसे में आज व्यापारियों ने बिजली विभाग के दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन किया।
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच हो रही भारी विद्युत कटौती (power cut) को लेकर अब व्यापारी भी अक्रोशित हो चुके हैं और ऐसे में आज व्यापारियों ने बिजली विभाग (electricity department) के दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों को बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ-साथ भीषण गर्मी से परेशानी का हवाला देते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की. तो वही व्यापार मंडल (board of trade) के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती से व्यापार तो ठप हो ही रहा है साथ में आम जनता भी पूरी तरह परेशान हो रही है ऐसे में घोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने में विद्युत विभाग और सरकार पूरी तरह नाकाम है वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है की पहली बार ऐसा हुआ है कि भीषण गर्मी के चलते लोड 30% तक अधिक हुआ है। जिसके लिए बिजली विभाग के सिस्टम तैयार नहीं थे लिहाजा इस तरह की दिक्कतें आई हैं जिसे अब ठीक कर लिया गया है।