तेजी से चल रहा गर्जिया देवी के टीले का जीणोद्धार , अगले महीने खुलेंगे मंदिर के कपाट

रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में 10 मई से लेकर 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है, आपको बता दें ये निर्णय स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के पदाधिकारी ने लिया है

तेजी से चल रहा गर्जिया देवी के टीले का जीणोद्धार , अगले महीने खुलेंगे मंदिर के कपाट
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर (Garjiya Devi Temple) में  10 मई से लेकर 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है  |आपको बता दें  ये  निर्णय स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के पदाधिकारी ने लिया है| गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी (Kosi Riverके बीचों-बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है और साल 2010 में आई बाढ़ आपदा के चलते मंदिर के टीले में दरारें आ गई थीं, जिसके बाद से लगातार ये दरारें बढ़ रही थी,इससे  एक ओर  जहां माता के मंदिर को खतरा पैदा हो गया था तो वहीं मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी जान का खतरा पैदा हो गया था | बता दें इसको देखते हुए सिंचाई विभाग की ओर से लगातार  शासन को  टीले की मरम्मत का कार्य किये जाने को लेकर प्रस्ताव ब भेजे जा रहे थे | जिसके बाद मई 2024 में इसके प्रथम चरण के कार्य के लिए सिंचाई विभाग को लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जारी हुई थी | बता  दें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने  10 मई से 30 जून तक इस मंदिर को बंद कर दिया गया था |

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मनोज पांडे (Priest Manoj Pandey) ने बताया कि मंदिर का कार्य संस्था की ओर से  युद्ध स्तर पर किया जा रहा है | मंदिर को 18 मई से 30 जून तक के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बंद किया गया है और  मंदिर का काम पूरा होते ही इसे जल्द खोल दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा  की आने वाला समय बरसात का है जिसको देखते हुए मंदिर के टीले का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है, उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद दर्शनार्थी पुनः एक बार फिर से मां गर्जिया के दर्शन कर पाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties