रामनगर में रोडवेज और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने की खबर सामने आई है , जिसमे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है ।
Ramnagar News:- रामनगर में रोडवेज और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने की खबर सामने आई है , जिसमे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत(painful death) हो गई , जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है । जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह ग्राम नरपत नगर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी तारुफ अपनी मां सईदा के साथ बाइक से रामनगर(Ramnagar) किसी काम से आ रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग के नया गांव के पास रामनगर से जा रही रोडवेज बस की बाइक के साथ आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत(tremendous clash) हो गई। इस दौरान दुर्घटना में बाइक सवार मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां तारुफ को मृत घोषित कर दिया जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सईदा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल(Senior Inspector Manoj Nayal) ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है , साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है । वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ,साथ ही इस मामले में मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच गए हैं।