बरेली से हल्द्वानी लाई गई तीन कुंतल मिठाई जप्त…… खिलौना कंपनियों में छापेमारी से मचा हड़कंप……

प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट जी के नेतृत्व में हल्द्वानी में एक प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान से खोवा का नमूना लिया गया एवं बरेली से आ रही रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई पाई गई जिसे जप्त कर लिया गया।

बरेली से हल्द्वानी लाई गई तीन कुंतल मिठाई जप्त…… खिलौना कंपनियों में छापेमारी से मचा हड़कंप……
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: दीपावली पर्व की दृष्टिगत एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिला अधिकारी नैनीताल के आदेश के क्रम में  प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट (IAS Anshul Bhatt) के नेतृत्व में हल्द्वानी में खिलौने की दो निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया जहां पर खिलौने के दो नमूने भरे गए .एक प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान से खोवा का नमूना लिया गया एवं बरेली से आ रही रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई पाई गई जिसे जप्त कर लिया गया।
उक्त रोडवेज से जप्त मिठाई को किसी व्यक्ति द्वारा क्लेम नहीं किया गया है प्रवर्तन टीम में श्री अंशुल भट्ट सर प्रशिक्षु आईएएस उपयुक्त कुमाऊँ मंडल खाद्य सुरक्षा राजेंद्र सिंह कठायत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल श्री अनिल कुमार मिश्रा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नंदकिशोर शामिल रहे

JJN News Adverties
JJN News Adverties