मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के छह जिलों उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
WEATHER NEWS-: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के अनुसार, राज्य के छह जिलों उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे बदरीनाथ, औली और मुनस्यारी में बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर (Dr. CS Tomar) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राज्य में हल्की ठंडक महसूस की जाएगी। साथ ही दोपहर के बाद कई जगह बादल घिर सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी संभव है। हालांकि, बाकि जिले हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और टिहरी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बता दें मौसम विभाग ने सलाह दी है कि ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहना चाहिए। वही बर्फबारी और फिसलन के कारण रास्तों पर सावधानी बरतनी होगी। साथ ही, मैदानी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें विभाग के अनुसार, शुक्रवार से मौसम में फिर सुधार होगा और अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहेगा।