पारिवारिक क्लेश चलते महिला ने लगाई फांसी, स्वजनों में मचा कोहराम

 मल्लीताल क्षेत्र में महिला ने लगाई फांसी आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश को वजह माना जा रहा, किसी बात को लेकर हुआ था विवाद,  मौके पर पहुंचे एसआई हरीश सिंह और अन्य पुलिसकर्मि

पारिवारिक क्लेश चलते महिला ने लगाई फांसी, स्वजनों में मचा कोहराम
JJN News Adverties

शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली वही महिला की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश को वजह माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर के स्टाफ हाउस क्षेत्र निवासी प्रेम कुमार मल्लीताल क्षेत्र स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में काम करते हैं। सोमवार दोपहर उनकी पत्नी बबली आर्य से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। स्वजनों के बीचबचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया था, रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए। सुबह प्रेम कुमार के बड़े भाई की पत्नी उठकर बाथरूम गई तो वहां बबली को छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। महिला के चीखने चिल्लाने के बाद अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे और बबली को नीचे उतारा। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद कोतवाली एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, एसआई हरीश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हरीश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties