आज गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के खनन व्यवसायियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गोरापड़ाव गेट के 1138 वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को गौला नदी में नहीं निकासी के लिए नहीं भेजा
लालकुआं. आज (रविवार) गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के खनन व्यवसायियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गोरापड़ाव गेट के 1138 वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को गौला नदी में नहीं निकासी के लिए नहीं भेजा। सभी ने गोला नदी से निकासी कार्य ठप रखा और लाल कुआं स्टोन क्रेशर की बिक्री भी रोक दी. वाहन स्वामियों ने लालकुआं स्टोन क्रेशर संचालकों पर भाड़ा कम करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि स्टोन क्रेशर संचालकों ने पूर्व में खनन व्यवसायियों के साथ समझौते भी किया था. जिसके अंतर्गत भाड़ा 30 रुपए से 26 रुपए करने का कर दिया है. जिसके विरोध में गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के सैकड़ों खनन व्यवसायियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गाड़ियों का भाड़ा पहले की तरह ही किया जाये।