यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 151 नागरिक, नैनीताल जिले से 22

उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश के नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर अब तक 151 नागरिकों की फंसे होने की सूचना मिली है

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 151 नागरिक, नैनीताल जिले से 22
JJN News Adverties

रूस यूक्रेन के टकराव से उपजे विवाद ने बड़ी जंग का रूप  ले लिया है. यूक्रेन में हज़ारों छात्र छात्राएं फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने की भारत कवायद कर रहा है. उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश के नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर अब तक 151 नागरिकों की फंसे होने की सूचना मिली है।

इसमें सबसे अधिक देहरादून जिले के 39, हरिद्वार से 26, नैनीताल से 22, ऊधमसिंह नगर के 20, पौड़ी गढ़वाल से 13, टिहरी जिले के 10, अल्मोड़ा से एक, चमोली से दो, चंपावत से चार, पिथौरागढ़ से दो उत्तरकाशी से सात, रुद्रप्रयाग से पांच, नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है।

अपर सचिव गृह ने अपील की है कि उत्तराखंड के नागरिक जो विभिन्न कार्यों से यूक्रेन में निवासरत हैं, उनके स्वजन चिंतित व भयभीत न हों। अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties