पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा हल्द्वानी, काठगोदाम में 100 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा नैनीताल में 79 एमएम, धारी में 80 एमएम और मुक्तेश्वर में 66 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उत्तराखंड में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बरसात से आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल जिले में बरसात की वजह से 3 राज्य मार्ग सहित 19 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 64 एमएम औसत वर्षा हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा हल्द्वानी, काठगोदाम में 100 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा नैनीताल में 79 एमएम, धारी में 80 एमएम और मुक्तेश्वर में 66 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जिले में लगातार हो रही बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड नैनीताल, निर्माण खंड रामनगर,PMGSY ज्योलीकोट, PMGSY काठगोदाम और PMGSY हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले 3 राजमार्ग और 19 मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित है, जिनको विभाग जेसीबी और सरकारी मशीनरी लगा कर खुलवा रहा है। वर्तमान में गौला नदी में 4,536 क्यूसेक, कोसी नदी में 7,441 क्यूसेक और नंदौर नदी में 1,503 क्यूसेक पानी चल रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राती घाट - बेतालघाट राजमार्ग, तल्ली सेठी-बेतालघाट राजमार्ग और रानी बाग - भीमताल राजमार्ग सहित 19 आंतरिक मोटर मार्ग बंद है.