रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित बेलगड़ नाले का है जहाँ दो बाइक सवारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनते नाले को अपनी बाइक में पार करने की कोशिश की जिस दौरान वो नाले में बहने लगे
RAMNAGAR NEWS-: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग जिलों में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है | आपको बता दें जहां नदी नाले उफान पर है,वही इन उफनते नालों को वाहन स्वामी जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों के साथ पार कर रहे हैं | बता दें ताजा मामला नैनीताल (Nainital) जिले के रामनगर (Ramnagar) में हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित बेलगड़ नाले (Belgad drains) का है जहाँ दो बाइक सवारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनते नाले को अपनी बाइक में पार करने की कोशिश की जिस दौरान वो नाले में बहने लगे | आसपास खड़े राहगीरों ने बाइक सवारों को बचा लिया जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई | बता दें प्रशासन की और से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि उफनते नदी नालों को देखकर ही पार करें, लेकिन वाहन स्वामी जीवन को दांव पर लगाकर इन नदी नालों को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते लगातार हादसे का ख़तरा बना हुआ है |