सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसबी कॉलेज के 20वें दीक्षांत समारोह में चार नवम्बर को इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होगी मुख्य अतिथि।
सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसबी कॉलेज (DSB College) के 20वें दीक्षांत समारोह में चार नवम्बर को इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) होगी मुख्य अतिथि। जिसके लिए यहाँ कुमाऊँ विश्व विद्यालय और डीएसबी परिसर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर प्रकार की तैयारियां करनी शुरू कर दी है।
कुमाऊँ विश्व विद्यालय (Kumaon University) के कुलपति प्रोफेसर डी एस रावत ने जानकारी देते हुए कहा की कुमाऊं यूनिवर्सिटी के इतिहास मैं देश के प्रथम महिला राष्ट्रपति शिरकत करेंगे। जो पूरे प्रदेश के गौरव का विषय है उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह कार्यक्रम तीन बजे से चार बजे तक होगा। उनका कहना था की सोलह हज़ार एक सौ तिरासी स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी और कोई भी डिग्री धारक छात्र छात्राएं परेशान न हो इसके लिए घर घर में छात्र, छात्राओं को डिग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया की 90 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया जाएगा। जिसमें गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल शामिल हैं। मेधावी विद्यार्थियों को नगद पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा।