उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों का 1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है.
हल्द्वानी. उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों का 1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है, जिसमें कालाढूंगी और लाल कुआं में सबसे अधिक मतदान हुआ है।
मतदान सुबह 8:00 बजे से जारी है, सभी विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है, नैनीताल जिले की सभी विधानसभाओं में मत प्रतिशत अब बढ़ने लगा है। आपको बता दें नैनीताल में 1:00 बजे तक 29.69 मतदान हुआ था।
वहीं हल्द्वानी हॉट सीट पर भी मतदान की रफ्तार 1:00 बजे तक 37.4 6 फीसदी पहुंच गई है। जबकि कालाढूंगी और लालकुआं मतदान प्रतिशत में हल्द्वानी से आगे चल रहे हैं।
कालाढूंगी में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 40.27 पहुंच गया है। वहीं लाल कुआं में 39.9 फ़ीसदी मतदान हुआ है। भीमताल में 36.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है, जबकि रामनगर में 38.61 फीसदी मतदान का रुझान सामने आए हैं.
नैनीताल की 6 विधानसभाओं का 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
कालाढूंगी और लाल कुआं में सबसे अधिक मतदान हुआ
हॉट सीट हल्द्वानी में मतदान 37.4 6 फीसदी पहुंचा
लालकुआं विधानसभा में 39.9 फ़ीसदी मतदान हुआ