रामनगर में घर वालों के अंधविशवास की वजह से गई 5 साल के मासूम की जान

5 साल के मसूम की एक ज़हरीले सांप के काटने की वजह से जान चली गई.घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले जाने की बजाए झाड़-फूंक करवाने ले गए.

रामनगर में घर वालों के अंधविशवास की वजह से गई 5 साल के मासूम की जान
JJN News Adverties

उत्तराखंड के रामनगर के पास छोई क्षेत्र से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. यहां एक मासूम को ज़हरीले सांप ने डस लिया जिसस्ने मासूम की जान चली गई . जानकारी के मुताबिक रामनगर के नजदीक छोई गांव में अपने आँगन में खेल रहे 5 साल के प्रियांशु को जहरीले सांप ने डस लिया. लेकिन अंधविश्वास के चलते उसके घर वालों ने मासूम प्रियांशु को सीधे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक का सहारा लिया जिससे मासूम के शरीर में ज़हर फैल गया. काफी देर बाद जब झाड़-फूंक असर होता नहीं दिखा तो घर वाले मासूम प्रियांशु को रामनगर के अस्पताल ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी . और 5 वर्ष का मासूम प्रियांशु हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया. प्रियांशु के इस तरह से सांप के काटने से मृत्यु हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. लेकिन कहीं न कहीं प्रियांशू की मौत के पीछे उसके परिवार का अंधविश्वास भी है क्यूंकि अगर प्रियांशु के घर वाले उसे झाड़ फूंक करवाने के बजाए सीधे अस्पताल ले जाते तो शायद प्रियांशु की जान बच सकती थी.

JJN News Adverties
JJN News Adverties