उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार अब थमते हुए नज़र आ रही है. प्रदेश वासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 546 नए मामले सामने आये हैं.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार अब थमते हुए नज़र आ रही है. प्रदेश वासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 546 नए मामले सामने आये हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से 13 लेागों की मौत हुई. और 2717 लोग स्वास्थ्य होकर घर पहुंचे है. वर्तमान समय में प्रदेश में 11885 लोग कोरोना संक्रमित हैं. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6797 पहुँच गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले।
देहरादून में 136
हरिद्वार में 69
नैनीताल में 56
पौड़ी में 7
अल्मोड़ा में 43
बागेश्वर में 13
चमोली में 23
चंपावत में 13
पिथौरागढ़ में 88
रूद्रप्रयाग में 16
टिहरी में 33
यूएस नगर में 41
उत्तरकाशी में 8