रामनगर में बुधवार की दोपहर ग्राम चोरपानी के नजदीक एक ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए ,जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया |
रामनगर (Ramnagar) में बुधवार की दोपहर ग्राम चोरपानी के नजदीक एक ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए ,जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया | बताया जा रहा है की घटना के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया | वहीं लोगों का कहना की ई रिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री बैठाए गए थे |
दुर्घटना में घायलों लोगों के उपचार को लेकर एक बार फिर सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली गई | घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची समाजसेवी मंजू नेगी ने अस्पताल की सुविधाओं की पोल खोलते हुए बताया कि जब एक घायल मरीज का XRAY कराया गया तो वहां मौजूद स्टाफ ने कहा कि हमारे पास एक्सरे की फिल्म उपलब्ध नहीं है इसलिए आप मोबाइल से फोटो खींच लीजिए | वही घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे एसडीम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) ने बताया कि सभी घायलो का इलाज चल रहा है ।