रामनगर में भी मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, देखिए बच्चों का उत्साह JJN के साथ 

गुरुवार को रामनगर में भी पूरे उत्साह के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया |राष्ट्रीय पर्व को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह देखने को मिला

रामनगर में भी मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस, देखिए बच्चों का उत्साह JJN के साथ 
JJN News Adverties

गुरुवार को रामनगर(Ramnagar) में भी पूरे उत्साह के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) मनाया गया | राष्ट्रीय पर्व को लेकर स्कूली बच्चों में जहां एक और उत्साह देखने को मिला तो वही विभिन्न स्कूली बच्चों ने नगर में निकाली गई प्रभात फेरियो के माध्यम से देशभक्ति (Patriotic) के नारे लगाकर पूरे शहर को राष्ट्रभक्ति में झूमने के लिए मजबूर कर दिया ,तो वही इस दौरान स्कूलों में बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |

स्कूलों के साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालय में भी झंडारोहण करने के बाद मिष्ठान भी वितरण किया गया | तो वही इस राष्ट्रीय पर्व पर रोटरी क्लब रामनगर कॉर्बेट सिटी के द्वारा ग्राम चिलकिया स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को मिष्ठान वितरण करने के साथ ही उपहार स्वरूप छातो का वितरण किया गया | क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब आशा है वह बेसहारा लोगों की मदद को लेकर हमेशा कार्य करता रहा है | उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान स्कूल आने वाले बच्चों की ड्रेस एवं बस्ते भी जाते थे ऐसे में बरसात के दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी ना हो इसको लेकर सभी बच्चों को छाता वितरण किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties