नैनीताल समेत कैंची धाम व हल्द्वानी में विकट होती जाम की समस्या से अब केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान निजात दिलाएगा।
नैनीताल समेत कैंचीधाम (Kainchidham) और हल्द्वानी (Haldwani) में विकट होती जाम की समस्या से अब केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान निजात दिलाएगा।
करीब 97 लाख की लागत से इन तीनों ही स्थलों का यातायात प्लान (Traffic plan) बनाया जाएगा। संस्थान विशेषज्ञों ने बीते माह सर्वे कार्य पूरा कर लोनिवि से बजट की मांग की है। बजट मिलने पर संस्थान की ओर से प्लान बनाकर संबंधित विभागों द्वारा उसका क्रियान्वयन किया जाएगा।