बिटकॉइन में निवेश पर अधिक ब्याज का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने श्यामखेत भवाली निवासी चंचल तिवारी से ₹44,583 की धोखाधड़ी कर ली।
NAINITAL NEWS; बिटकॉइन में निवेश पर अधिक ब्याज का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने श्यामखेत भवाली निवासी चंचल तिवारी से ₹44,583 की धोखाधड़ी कर ली। बता दे मामले में पीड़ित की सतर्कता और साइबर सेल की तत्परता से होल्ड की गई धनराशि को न्यायालय ने प्रार्थी के पक्ष में रिलीज करने का आदेश दिया है।जिस संबंध्द में मिली जानकारी के अनुसार चंचल तिवारी को 8 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर संपर्क कर स्वयं को बिटकॉइन कंपनी का अधिकारी बताया और बिटकॉइन में निवेश करने पर अधिक लाभ का लालच दिया। उसकी बातों में आकर चंचल ने तीन किश्तों में ₹44,583 की धनराशि बताए गए खाते में स्थानांतरित कर दी। बाद में अज्ञात व्यक्ति ने जीएसटी के नाम पर ₹38,000 की और मांग की, जिससे चंचल को धोखाधड़ी का संदेह हुआ। चंचल ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। जिस संबंध में प्रकरण की जानकारी भवाली पुलिस और साइबर सेल हल्द्वानी को भी दी गई। पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन की मदद से संबंधित खाते को होल्ड कर दिया।