हल्द्वानी के वनभूलपुरा के इंदिरा नगर में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की उम्र 7 साल की जो घर से बाहर जा रहा था
हल्द्वानी के वनभूलपुरा के इंदिरा नगर में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। 7 साल का वो छोटा सा बच्चा घर से बाहर जा रहा था, तभी अचानक एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। वाहन चालक उसे नज़दीकी अस्पताल में ले गया जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गई, जिसे पुलिस ने शांत कराया। स्थानीय युवक ने बताया कि 7 वर्षीय आहिल घर से चीज लेने दुकान पर गया था, वहां से लौटते समय उसकी छोटे हाथी वाहन से टक्कर हो गई, साथ ही बता दें कि वाहन चालक मौके पर फरार नहीं हुआ, बल्कि उसे लेकर पहले क्लीनिक गया, इसके बाद सुशीला तिवारी लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने चालक सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर वनभूलपुरा पुलिस टीम मौजूद है,