गर्जिया चौकी में तैनात एक सिपाही ने की ग्रामीण की जमकर पिटाई ..

रविवार की देर शाम गर्जिया चौकी में तैनात एक सिपाही की ओर से गांव के ही एक युवक के साथ की गई जमकर मारपीट की ।

गर्जिया चौकी में तैनात एक सिपाही ने की ग्रामीण की जमकर पिटाई ..
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; रविवार की देर शाम गर्जिया चौकी(Garjiya Chowki) में तैनात एक सिपाही की ओर से गांव के ही एक युवक के साथ की गई जमकर मारपीट की । साथ ही युवक की चप्पल से पिटाई के बाद आक्रोशित युवक के परिजनों और दर्जनों ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर हंगामा करने के साथ ही सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । जिसके बाद ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना के बाद रामनगर कोतवाली(Ramnagar Kotwali) से भी भारी मात्रा में गर्जिया चौकी पुलिस बल रवाना हुआ जिसके बाद तैनात सिपाही विक्रम को ग्रामीणों के आक्रोश के चलते सुरक्षित रामनगर कोतवाली पहुंचा दिया । जिसमे ग्रामीणों का आरोप था कि सिपाही विक्रम द्वारा गांव का एक युवक है जो चाय और अन्य सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है उससे कल सुबह चौकी के एक सिपाही ने कहा कि यदि झूला पुल स्थित नदी में कोई भी नहाने गया तो तेरा चालान काट दिया जाएगा तू नदी में किसी को मत जाने देना । ऐसे मे बताया जाता है कि दोपहर में कुछ लोग नदी में जबरन जा रहे थे जिसकी सूचना देने वो गर्जिया चौकी पहुंच गया इसी बीच में मौजूद सिपाही विक्रम ने इस युवक की पिटाई करने के साथ ही उसे चौकी में चप्पलों से जमकर पीट डाला । यही नहीं इसमे ग्रामीणों का ये भी आरोप था कि उस सिपाही द्वारा इस प्रकार की हरकतें पहले भी की जा चुकी है ग्रामीणों ने चौकी पुलिस पर और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों से आकस्मिक चौकी का निरीक्षण(inspection of contingency post) करने की भी मांग की है । तो वही इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाही विक्रम को तत्काल लाइन हाजिर करने की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करने की बात कही गई है जिसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties