रामनगर में यहाँ बीच सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़,मचा हड़कंप !

सोमवार की देर रात रामनगर शहर के कोसी बैराज क्षेत्र में स्थित गुप्ता टी स्टाल के सामने बीच सड़क पर अचानक एक विशालकाय पिलखन का पेड़ अचानक सड़क पर गिरने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई ।

रामनगर में यहाँ बीच सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़,मचा हड़कंप !
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; सोमवार की देर रात रामनगर शहर के कोसी बैराज(Kosi Barrage) क्षेत्र में स्थित गुप्ता टी स्टाल के सामने बीच सड़क पर अचानक एक विशालकाय पिलखन का पेड़ अचानक सड़क पर गिरने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई तो वही पेड़ गिरने के बाद ये सड़क पूरी तरह बाधित हो गई और सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हालांकि पेड़ गिरने के बाद ना तो किसी प्रकार की कोई जनहानि हुई और ना ही किसी वाहन का कोई नुकसान हुआ। तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग(Police and Fire Department) के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। और मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ के कटर से टुकड़े-टुकड़े कर पेड़ को सड़क से हटाते हुए वर्धित यातायात को सुचारू करवाया । साथ ही इस संबंध मे मौके पर मौजूद दुकान स्वामी अशोक गुप्ता ने बताया कि हर रोज उनकी दुकान और सड़क पर लोगों की काफी भीड़ रहती है लेकिन आज जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी जिसके चलते जिस प्रकार ये विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिरा उसे एक बड़ी दुर्घटना होने के साथ ही जनहानि भी हो सकती थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties