युवती से नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी,और फिर ..

रामनगर की युवती से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। और पुलिस ने युवती की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती से नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी,और फिर ..
JJN News Adverties

A girl was cheated of lakhs of rupees in the name of giving her a job, and then:- रामनगर की युवती से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। और पुलिस ने युवती की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरहसल, मूलरूप से जोशी काॅलोनी, मेन रोड ग्राम चोरपानी, रामनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को साइबर क्राइम के कुमाऊं परिक्षेत्र के कार्यालय को तहरीर देकर बताया कि नौकरी के लिए www.naukri.com और www.shine.com वेबसाइट पर अपना रिज्यूम अपलोड किया था। 16 जनवरी 2024 को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने कहा कि वह बंगलूरू की SP मैनेजमेंट कंसल्टेंसी से नायक देशमुख बोल रहा है। उसने कहा कि हिटाची ग्लोबल में सेल्स मैनेजर की आवश्यकता है। इसमें जॉब के लिए उन्हें ऑफर किया। इसके बाद इंटरव्यू लिया और फिर सीनियर सेल्स मैनेजर के पद पर चयन होना बताया।

इसके बाद टीम ग्लोबल हिटाची से मेल के माध्यम से सिक्योरिटी धनराशि के रूप में 32,780 रुपये की मांग की। उसने 23 जनवरी को अपनी बहन कीर्ति के खाते से उक्त राशि पेटीएम के माध्यम से दे दी। इसके बाद नायक देशमुख, आयुष्मान सिंह, अनुराग शास्त्री और गोपीनाथ के नंबरों से कॉल और वाट्सअप चैट के माध्यम से वेरिफिकेशन, डॉक्यूमेंट चार्ज आदि के नाम पर उससे करीब 14 बार में कुल 4,31,857 रुपये की धनराशि अपने विभिन्न खातो में जमा करवाई गई। इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। और अब युवती ने साइबर क्राइम से मामले में कानूनी कार्रवाई करने और ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग की। उधर साइबर क्राइम में जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties