हल्द्वानी में यहां हुआ भीषण हादसा, हादसे में पिथौरागगढ़ के 2 युवकों ने गंवाई अपनी जान

हल्द्वानी के गौलापार में एक ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटी के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर.हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवकों की हुई मौत.

हल्द्वानी में यहां हुआ भीषण हादसा, हादसे में पिथौरागगढ़ के 2 युवकों ने गंवाई अपनी जान
JJN News Adverties

हल्द्वानी के गौलापार में बुधवार रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटी के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई.इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लड़कों की मौत हो गई...पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार दोनों लड़के रमेश सिंह और सावन सिंह पिथौरागढ़ के धारचूला के रहने वाले थे, वो किसी काम से हल्द्वानी आए थे.बुधवार रात वो दोनों किसी काम से गौलापार जा रहे थे कि तभी उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए.एसआई वीरेंद्र चंद ने बताया कि आस-पास मौजूद लोगों ने 108 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस दोनों लड़कों के बारे में जानकारी जुटा रही है और साथ ही दोनों के घरवालों का भी पता लगाया जा रहा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties