कैंची धाम से लौटते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा. दुर्घटना मे 2 लोगों की गई जान.

देशभर मे आजकल हिट एण्ड रन का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है ऐसे मे ऐसा ही एक मामला भीमताल से सामने आया है जिसमे पूजा सक्सेना जिनकी उम्र 38 साल बताई जा रही है और.

कैंची धाम से लौटते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा. दुर्घटना  मे 2 लोगों की गई जान.
JJN News Adverties

देशभर मे आजकल हिट एण्ड रन(hit and run) का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है ऐसे मे ऐसा ही एक मामला भीमताल(bhimtal) से सामने आया है जिसमे पूजा सक्सेना(Pooja Saxena) जिनकी उम्र 38 साल बताई जा रही है और दीपक सिंह नेगी(Deepak Singh Negi) जो की 32 साल के बताए जा रहे उनकी जान चली गई। वही इस पूरे मामले मे थानाध्यक्ष जगदीप नेगी(Police Station Chief Jagdeep Negi) ने जानकारी देते हुए बताया की  दोनों कैंची धाम दर्शन(Kainchi Dham Darshan) कर स्कूटी से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।जहां सलड़ी के पास पहुंचते ही उनकी स्कूटी भीमताल से हल्द्वानी जा रहे ट्रक की चपेट(hit by a truck) में आ गई। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार(absconding) हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है।वही इस पूरे मामले मे पूजा के बड़े भाई अनुज सक्सेना ने भी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन रुद्रपुर स्थित सिडकुल(Sidcul at Rudrapur) में नौकरी करती थी। और दीपक भी उसके साथ नौकरी करता था। दोनों कैंची धाम घूमने आए थे। जहां ये हादसा(accident) हो गया । वही अब इस मामले में वे पुलिस को तहरीर देते हुए उनसे जांच की मांग करेंगे !

JJN News Adverties
JJN News Adverties