नैनीताल-ओखलकांडा में हुआ भीषण सड़क हादसा,5 की मौत, जानिए कितने घायल ??

बीते दिन ओखलकांडा से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई । जहां पतलोट गोगडा गदेरा में खाई में जीप गिरने से पाँच व्यक्तियों की मौत  हो गयी

नैनीताल-ओखलकांडा में हुआ भीषण सड़क हादसा,5 की मौत, जानिए कितने घायल ??
JJN News Adverties

okhalkada road accident; बीते दिन ओखलकांडा(okhalkada) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई । जहां पतलोट गोगडा गदेरा में खाई में जीप गिरने से पाँच व्यक्तियों की मौत  हो गयी । तो वही कई लोग घायल है जिस संबंध मे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने सड़क हादसे के लिए शासन प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा की सड़क हादसे का कारण सड़क पर मलबा होना और सड़क के किनारे रैलीग न होना मुख्य कारण हैं जिस चक्कर में सड़क हादसा हो गया ।

तो वही सड़क हादसे(road accidents) पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्र का ये दुर्भाग्य है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ होने की बात हर तीन महीने में सामने आती है जिस पर शासन- प्रशासन और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं तो वही क्षेत्र की जनता की क़ीमत जानवरों से कम आकी जा रही हैं क्योंकि जहां ये सड़क हादसे हुए वहाँ आजतक सड़क नहीं सुधरी,इसलिए मौतो की ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की है जिसकी सजा भगवान उन्हें देगा। तो वही मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 10 लोग सवार थे । जिसमे इस हादसे मे पांच लोगों की मौत की सूचना और चार से पांच अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है । बहरहाल स्थानीय और प्रशासन राहत बचाव कार्य(relief work) में जुटा हुआ है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties