रामनगर में रविवार सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | ये हादसा रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में उस समय हुआ जब स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
रामनगर (Ramnagar) में रविवार सुबह तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | ये हादसा रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में उस समय हुआ जब स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रामनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 17 साल की मयंक वर्मा अपनी बहन दिव्यांशी को रोज की तरह तेलीपुरा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था, जहां दिव्यांशी कार्यरत है, इसी दौरान सामने से आ रहे रामनगर के गुलरघट्टी निवासी 24 साल के अफसर की बाइक से तेलीपुरा के पास स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस सेवा (108 Ambulance Service) को सूचना दी, कुछ ही देर में दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय (Joint Hospital) पहुंचाया गया। वही संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी (Haldwani) रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक युवक के जबड़े में गंभीर चोट बताई जा रही है, जबकि दूसरे को सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद दिव्यांशी ने बताया कि उसका भाई मयंक उसे प्रतिदिन की तरह फैक्ट्री छोड़ने जा रहा था। टक्कर के दौरान वो स्कूटी से गिरकर बेहोश हो गई थी और काफी देर बाद उसे होश आया। वही फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेलीपुरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।