कालाढूंगी क्षेत्र में कल शाम चकलुवा बाजार स्थित पेंट की दुकान में आग धधकने से पेंट की दुकान स्वाहा हो गई। आग से दुकान स्वामी का लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
कालाढूंगी (Kaladhungi) क्षेत्र में कल शाम चकलुवा बाजार स्थित पेंट की दुकान में आग धधकने से पेंट की दुकान स्वाहा हो गई। आग से दुकान स्वामी का लाखों का सामान स्वाहा हो गया। विकराल आग से कुछ देर के लिए पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। रामनगर से पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक सारा सामान खाक हो गया।
चकलुवा निवासी रमेश जोशी की पेंट की दुकान में अचानक आग लगती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। दुकान में रखे पेंट, ब्रश, थिनर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से भड़क गई। वही सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। रामनगर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। मगर तब तक दुकान का सामान खाक हो गया। वहीँ दुकान स्वामी के मुताबिक इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है |